भैरुंदा: पत्रकारिता की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा
ब्लेसिंग न्यूज़ के RNI नंबर का दुरुपयोग कर 'AK47 न्यूज़' यूट्यूब चैनल और ई-पेपर किया गया तैयार
भैरुंदा (प्रेस रिपोर्ट): क्षेत्र में पत्रकारिता की आड़ में फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है। स्थानीय निवासी अनीस मंसूरी द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार संस्था ब्लेसिंग न्यूज़ के RNI नंबर की नकल कर उसका इस्तेमाल एक अलग यूट्यूब चैनल और ई-पेपर में किया गया।
बताया जा रहा है कि मंसूरी ने "AK47 न्यूज़" नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया और उसमें ब्लेसिंग न्यूज़ का RNI नंबर दर्शा दिया, जिससे जनता के बीच भ्रम फैलने की स्थिति उत्पन्न हुई। इस कार्य को प्रेस अधिनियम और बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन माना जा रहा है।
ब्लेसिंग न्यूज़ के संपादक द्वारा इसकी शिकायत थाना भैरुंदा में दर्ज कराई गई है और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है, और यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं, तो आरोपी पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
संपादक ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस प्रकार के फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध कठोर कदम उठाया जाए, ताकि मीडिया की साख बनी रहे और आम जनता को भ्रामक सूचना से बचाया जा सके।